Wednesday, 22 March 2017

Suvichar in Hindi


*****Hindi Suvichar*****
 घमंड पतन का लक्षण है.

*****Hindi Suvichar*****
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं है. 

*****Suvichar *****
जिसने अपनों को वश में कर लिया,
उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते.

*****Good Morning Suvichar*****
अँधेरे से मत डरो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते है.


*****Motivational Suvichar*****
अपनी गलती मानने में कभी भी देर न करे, क्योंकि
रास्ता जितना लंबा होगा, वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी.

*****Suvichar in Hindi*****
 अगर परछाई कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो,
तो समझ लो के सूरज डूबने ही वाला है.

*****Hindi Suvichar *****
 जितने वाले अलग चीज़े नहीं करते,
वो चीज़ों को अलग तरीके से करते है.

*****Best Suvichar in Hindi Language*****
आज अध्ययन करना सब जानते है पर,
क्या अध्ययन करना चाहिये, ये कोई नही जनता है.

*****Hindi Suvichar *****
तो तुम्हारी बाते सुनते हुए इधर-उधर देखे,
उस पर कभी विश्वास मत करो.

*****Suvichar in Hindi By Chanakya*****
 
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बहार से ही लौट जाता है.

*****हिंदी सुविचार*****
कभी पीठ पीछे आपकी बाते चले तो घबराना मत, क्योंकि
बात उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है.

*****Motivational Suvichar*****
जीवन में कभी भी किसी को बेकार ना समजे,क्योंकि
बंध घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है.

*****Good Morning Suvichar in Hindi*****
सबको इक्क्ठा रखने की ताकत प्रेम में है, और
सबको अलग रखने की ताकत वहम में है.

*****Suvichar *****
बदल जाते है वो लोग वक्त की तरह ,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए.

*****Suvichar in Hindi*****
मंजिल पर पहोचना हो तो राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि कांटे ही तो बढ़ देते है रफ़्तार कदमो की.

*****Hindi Suvichar *****
अहंकार और पेट जब बढ़ता है तब
इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा पता.

*****Suvichar in Hindi *****
लोग चाहते है की आप बहेतर करे, लेकिन
ये भी सत्य है वो कभी नहीं चाहते के आप उनसे बहेतर करे.

*****Suvichar in Hindi for Kids*****
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

*****Suvichar in Hindi*****
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमे खुद को तोलते हो,
फिर पता चलेगा, लोग उतने भी बुरे नहीं है जितना हम समजते है.

*****Hindi Suvichar*****
जिस दिन आपको पता चलेगा के नेकी करने से मन को शांति मिलती है,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

No comments:

Post a Comment